NSUI के सदस्यों ने उपायुक्त से मिलकर नीलाम्बर-पीताम्बर विस्वविद्यालय की भूमि के लिए पुख्ता इंतेजाम करने की मांग की साथ ही जिले के तमाम छात्रावास मे रह रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिजली , पानी , लाइब्रेरी इत्यादि की सुविधा की मांग की। मौके पर NSUI के जिलाधयक्ष "अभिषेक तिवारी" व सचिव "मणिकांत जी" मौजूद थे। प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिलाधयक्ष "अभिषेक तिवारी" ने उपायुक्त को चेतावनी देते हुए कहा की उनकी माँगों पर ज़िला प्रशासन 15 दिनों के अंदर पहल नहीं करती है तो NSUI उग्र आंदोलन चलायेगी।

No comments:
Post a Comment