जिले के तमाम BDO व SDO के साथ उपायुक्त "कृपानंद झा" ने DRDA के सभागार हॉल में बैठक की, बैठक के दौरान मुख्य रूप से वृद्ध पेंशन , व सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं पर चर्चा हुईं। उपयुक्त "कृपानंद झा" ने जहाँ वृद्धा पेंशन मे कोइ कोताही नहीं बरतने की हिदायत अधिकारीयों को दी , वही कार्य मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारि पर कर्यवाही करने की बातें कही साथ ही साथ फर्ज़ी योजनाओं मे संलीप्त पाये जाने पर पदाधिकारियों पर कार्यवाही करने की बातें कही।
No comments:
Post a Comment