झारखण्ड के पलामू जिला अंतर्गत डालटनगंज शहर के बेलवाटिकार चौक स्तिथ सूरज काम्प्लेक्स के सबसे ऊपरी तल्ले पर अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी , घटना दिन के करीब 1 बजे के आस-पास की है। मृतक लड़के का नाम चन्दन कुमार रवि है ,मृतक चन्दन गढवा ज़िले के तिलदाग का रहने वाला था व अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए रेड़मा में रूम लेकर रहता था। वही मृतक लड़की का नाम ममता कुमारी है और वो कांदु मोहल्ले के कुम्हार पट्टी में रहती थी।
शव को देखने से पता चलता है कि मृतक युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते होंगे। मृतक लड़की के मांग में सिंदूर तुरंत डाला गया था व सिंदूर की पुड़िया शव के पास स्तिथ बाथरूम में मिला।
घटना की खबर शहर में आग की तरह फ़ैल गयी व देखते ही देखते शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। पुलिस ने शॉ के पास पड़े चाकू को जब्त कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है जबकि मृतक चन्दन के घर वाले शव के पास पहुंचकर बिलख बिलख कर रो पड़े। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटने की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment