स्टेशन से घर जाने के क्रम में तरहसि के रोजगार सेवक पुरसोत्तम कुमार से 7-8 की संख्या में नकाब पॉश सड़क लुटेरो ने जनकपुरी मंदिर के समीप लूट पात की घटना को अंजाम दिया। लुटेरो ने रोजगार सेवक का मोटरसाइकल JH 03D 0221 सहित मोबाइल फ़ोन व 25 हज़ार रुपये नगद लूटकर फरार हो गए , तत्काल भुक्तभोगी ने इसकी सुचना शहर थाने को दी , प्रसासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सघन छापेमारी का अभियान चलाया गया व श्री कुमार की मोटरसाइकल ब्राइट लैंड स्कूल के पास से लावारिस अवस्था में बरामद हुई। पुलिस लूटेरो के खोज बीन में लगी हुई है।

No comments:
Post a Comment