Saturday, May 31, 2014

स्टेशन से घर जाने के क्रम में तरहसि के रोजगार सेवक पुरसोत्तम कुमार से 7-8 की संख्या में नकाब पॉश सड़क लुटेरो ने जनकपुरी मंदिर के समीप लूट पात की घटना को अंजाम दिया।

स्टेशन से घर जाने के क्रम में तरहसि के रोजगार सेवक पुरसोत्तम कुमार से 7-8 की संख्या में नकाब पॉश सड़क लुटेरो ने जनकपुरी मंदिर के समीप लूट पात की घटना को अंजाम दिया। लुटेरो ने रोजगार सेवक का मोटरसाइकल JH 03D 0221 सहित मोबाइल फ़ोन व 25 हज़ार रुपये नगद लूटकर फरार हो गए , तत्काल भुक्तभोगी ने इसकी सुचना शहर थाने को दी , प्रसासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सघन छापेमारी का अभियान चलाया गया व श्री कुमार की मोटरसाइकल ब्राइट लैंड स्कूल के पास से लावारिस अवस्था में बरामद हुई। पुलिस लूटेरो के खोज बीन में लगी हुई है।   


No comments:

Post a Comment