Saturday, May 31, 2014

स्थानीय रेड़मा स्थित श्री रामपथ निवासी ध्रुवनारायण दुबे की 46 वर्षीय पत्नी सरिता देवी व 20 वर्षीय पुत्र शशि दुबे ने आपसी घरेलु विवाद में आक्रोसित होकर जहर खा लिया

स्थानीय रेड़मा स्थित श्री रामपथ निवासी ध्रुवनारायण दुबे की 46 वर्षीय पत्नी सरिता देवी व 20 वर्षीय पुत्र शशि दुबे ने आपसी घरेलु विवाद में आक्रोसित होकर जहर खा लिया तत्काल परिजनों द्वारा माँ बेटे को सादर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने सरिता देवी को मृत घोषित कर दिया वहीँ शशि दुबे की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे बेहतर इलाज़ के लिए RIMS रेफेर कर दिया , परिजनों के अनुसार दोनों BP के मरीज थे व छोटी - छोटी घरेलु विवाद पर उग्र हो जाते थे , हालांकि फिलहाल जहर खाने का कारण का पूर्णतः खुलासा नहीं पाया है। 


No comments:

Post a Comment