परहिया टोला जोड़ निवासी लगभग 20 वर्षीय राकेश राम का शव पोल-पोल स्थित एक कुँए से पुलिस ने बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डालटनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक राकेश के घर वालों के अनुसार मृतक राकेश 29 मई को अपने भतीजे की शादी में पोल-पोल गया हुआ था , जहाँ शादी में नाचने-गाने के दौरान बाराती व सराती लड़ाई हुए। शादी होने के बाद सभी बाराती वापस जोड़ आ गए परन्तु राकेश घर वापस नहीं लौटा , अहले सुबह घर वालो ने खोजबीन राकेश की शुरू कर दी बावजूद राकेश का कहीं अता-पता नहीं चला। आज सुबह राकेश का शव पोल-पोल के नवल सिंह के कुँए से बरामद हुई। है फिलहाल पुलिस मामला की तफ्तीश में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment