Friday, May 9, 2014

शहर को क्राइम मुक्त बनने के लिए पलामू पुलिस शहर के चौक चौराहो पर चौकसी बरत रही है।

शहर को क्राइम मुक्त बनने के लिए पलामू पुलिस शहर के चौक चौराहो पर चौकसी बरत रही है। हर आने जाने वालो पर रख रही है नजर। कोई परिंदा पर ना मार दे इसके लिये हो रही 2 चकिया वाहनो की जांच। ट्रिपल सवारी करने वालो को पनिशमेंट के तौर पर उठक-बैठक करा कर व भविस्य मे दौबारा ग़लती नही होगा इसके आस्वासन के साथ लोगों को छोड़ रहे हैं।


No comments:

Post a Comment