Tuesday, May 27, 2014

पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने व्रट वृक्ष की पूजा अर्चना की।

 पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। सुबह से ही डालटनगंज के विभिन्न मुहल्ले व चौक चौराहो पर स्तिथ वट वृक्ष के निचे सुहागिन महिलाऐं नए-नए परिधानों में सज-धज कर पूजा अर्चना करते नज़र आयी। 
पति की आयु दीर्घायु की कामना व सभी कष्टों से दूर रखने लिए सुहागिन महिलाऐं निर्जला रख यह व्रत रख भगवान की पूजा अर्चना करती है। महिलाऐं वट वृक्ष के 108 चक्कर काटकर कच्चे धागो से वृक्ष को बांधकर पंखे से वृक्ष को झलती है व सभी तरह के प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना करती है।  




No comments:

Post a Comment