झारखण्ड राज्य विधिक सेवाप्रधिकारी के तत्वाधान में विधिक साछरता शिविर का आयोजन K.G School के छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम के सचिव व न्यायिक दंडाधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वालित कर किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से जुड़े न्यायिक मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी , साथ ही आये दिन हो रहे महिलाओं पर अत्याचार , शोषण , घरेलु हिंसा इत्यादि में न्याय महिला कैसे पा सकती है इसकी भी जानकारी दी गयी। मौके पर काफी संख्या में छात्रावास की छात्राएं मौजूद थी।


No comments:
Post a Comment