बोलेरो की चपेट में आने से तरहसि प्रखंड अंतर्गत गोदगा निवासी संतोष कुमार यादव बुरी तरह से घायल हो गया। घटना उस वक़्त घटी जब श्री यादव अपने निजी कार्य से 2 चकिया वाहन से तरहसि से डालटनगंज की ओर आ रहा था जैसे ही संतोष GLA College के पास पंहुचा वैसे ही सामने से आ रही तेज गति से बोलेरो ने धक्का मार दिया। आस पास के लोगो के सहयोग से संतोष को डालटनगंज सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ संतोष का इलाज़ चल रहा है चिकित्सको के अनुसार संतोष खतरे से बाहर है।


No comments:
Post a Comment