Sunday, May 11, 2014

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज के हमीदगंज मुहल्ले से अपराधी "नीरज दुबे उर्फ़ सोनू" व "दीपू सिंह" को धर दबोचा ,

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज के हमीदगंज मुहल्ले से अपराधी "नीरज दुबे उर्फ़ सोनू" व "दीपू सिंह" को धर दबोचा , गिरफ्तार अपराधीयोँ के पास से पुलिस ने 3.15 बोर का 1 देसी कट्टा 2 ज़िंदा कारतूस व 1 मोबाइल फ़ोन बरामद की है। प्रेस वार्ता कर SP "Y S Ramesh" ने बताया की दोनो अपराधियों पर फिरोती व ह्त्या का मामला चैनपुर थाने मे दर्ज है। साथ ही बतलाया की पिछले 10 मई को हुसैनाबाद नगरपंचायत अद्यक्ष छद्दन पासवान पर हुए जानलेवा हमले की घटना को अंजाम हज़ारीबाग़ जेल मे बन्द अपराधीयों का सरग़ना "प्रेम सिंह" के इशारे पर शुभम , राहुल , डब्लू सिंघ ,दिपु सिंह , अश्विनि सिंह व नीरज दुबे ने दिया था। जिसमे नीरज व दिपु की गिरफतारी हो चुकी है व आगे सभी अपराधीयों कि तलाश ज़ारी है। 


No comments:

Post a Comment