चैनपुर प्रखंड के चांदो निवासी लगभग 60 वर्षीय प्रेम सिंह ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना उस वक़्त घटी जब मृतक श्री सिंह के भतिजे का तिलक चढ रहा था व घर के सभी परिवार के लोग शादी मे वयस्त थे तभी प्रेम सिंह ने घर के ही पास स्तिथ पेड़ मे फांसी लगा ली। घर वालो के अनुसार श्री सिंह मानसिक रुप से विछिप्त था।

No comments:
Post a Comment