गुप्त सुचना के आधार पर पलामू पुलिस ने कांदु मोहल्ला गैस गोदाम के नजदीक से कुख्यात अपराधी विकास दुबे का सक्रिय सहयोगी व हैदरनगर के सोवा ग्राम निवासी पंकज कुमार सिंह को धर दबोचा , गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 सेमी आटोमेटिक पिस्तौल , मैगज़ीन व 4 ज़िंदा कारतूस लोडेड व 1 CBZ मोटरसाइकिल भी बरामद की। अपराधी पंकज 2003 से अपराध की दुनिया में कदम रख हत्या , रंगदारी , लेवी इत्यादि कई घटनाओं को अंजाम दिया। गढवा के अपराधी जगमोहन पर जानलेवा हमला , 2008 में गांधी मैदान में मोती शाह की हत्या , 2010 में व्यवसायी प्रभात अग्रवाल के घर पर रंगदारी के लिए गोली चलाने सहित हैदरनगर मुखिया हत्याकांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। पंकज सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है साथ ही इससे कई राज मिलने की बातें बता रही है।
No comments:
Post a Comment