शिक्षा के नाम पर लोन दिलाने की बातें कह लाखों की धोखादड़ी करने वाला लोन माफिआ विपिन कुमार तिवारी को पलामू पुलिस ने महेंद्र आर्केड से गिरफ्तार कर लिया है। प्रसासन के अनुसार श्री तिवारी पिछले 4 माह से शहर में सक्रिय था व कई लोगों से रेड़मा स्थित IDBI बैंक का एजेंट बता कर लाखो की ठगी कर चूका है। व लगातार ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था , मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रताप नगर रेड़मा निवासी श्यामलाल प्रसाद से फ्रॉड विपिन तिवारी ने शिक्षा ऋण दिलाने के नाम पर कुछ रुपये लिए व काफी दिन तक ताल मटोल करते रहा आखिरकार भुक्तभोगिओं ने बैंक में ऐसा कोई भी एजेंट नहीं जो लोन दिलाने का कार्य करता है, गिरफ्तार श्री तिवारी के पास से 40 लोगो की सूचि बरामद हुई।

No comments:
Post a Comment