Friday, May 2, 2014

त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस" शान्तिपुरी सुदना रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 12/CE के पास ट्रेक्टर से टकराई।

बरेली से  चलकर बरवाडीह तक जाने वाली "त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस" शान्तिपुरी सुदना रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 12/CE के पास ट्रेक्टर से टकराई। ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गये। इस दौरान  ट्रेक्टर के ड्राइवर को हलकी चोटें भि आयीं, व एक बडा हदसा होते-होते टल गया। 
घटना उस वक़्त घटी जब गेटमैन सुदना रेलवे क्रासिंग को त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन कि आने कि सचना मिली जब गेटमैन ने फ़ाटक बन्द करने का प्रयास किया तो एकएक गेट का तार तूत गयी जिसकी वजह से गेट बन्द नहीं हो सका। इस दौरान 2 ट्रेक्टर एक दूसरे क विपरीत दिशा से आकर क्रासिंग को पार करने लगे, पीछे तुम हटो - तो पीछे तुम हटो क तर्ज पर दोनो ट्रैक्टर के ड्राइवर अड़े रहे। इस दौरान 1 ट्रेक्टर का इंजन बंद हो गया। तभी तेज गति से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी पर खडी ट्रेक्टर से जा टकराई।  घटना के बाद कुछ देर के  लिये रेलवे क्रासिंग क पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया।        


No comments:

Post a Comment