Sunday, May 18, 2014

गर्मी का महीना आते ही पलामू का हाल बदहाल हो जाता है।

गर्मी शुरू होते ही कांदु मोहल्ले के लोग बूँद बूँद पानी के लिए तरसने लगते हैं। पिछले लगभग 10 वर्षो से इस छेत्र में वाटर सप्लाई लाइन बंद है,जिसकी वजह से इस छेत्र के लोग नदी में चुआंढी खोदकर अपनी प्यास बुझाते हैं। मोहल्ले में दर्जनो चापानल है , परन्तु लगभग सभी के सभी बेकार पड़े हैं।  





No comments:

Post a Comment