उपायुक्त कार्यालय में सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक की अद्यक्षता ज़िले के उपायुक्त कृपानन्द झा ने किया जबकी बैठक में ज़िले के SP,DSP,कारा अधीक्षक समेत चिकित्सक भी शामिल हुए। बैठक के दौरान ज़िले में सुरक्षा के चाक चौंध व्यवस्था पर विषेश बल दिया गया , साथ ही चौक चौराहो पर तैनात पुलिस कर्मी को और चौकन्ना करने की बातें सामने आयी। इस दौरान मेदिनीनगर कारामंडल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी।

No comments:
Post a Comment