Friday, May 30, 2014

छतरपुर के भंडारी गांव से तिलक चढ़ाकर औखान्द के रमडीहा जा रही टेम्पो गाडी को सुल्तानी घाटी के पास स्कार्पियो ने मारा धक्का ,

छतरपुर के भंडारी गांव से तिलक चढ़ाकर औखान्द के रमडीहा जा रही टेम्पो गाडी को सुल्तानी घाटी के पास स्कार्पियो ने मारा धक्का , मौके वारदात पर हुई 4 लोगों की मौत जबकि 5 लोग घायल हुए। ग्रामीणो के सहयोग से सभी घायलो को छतरपुर स्वस्थ केंद्र लाया गया जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है। वही घटना स्थल से सभी शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण के लिए सादर अस्पताल भेज दिया। घटना उस वक़्त घटी जब तिलक चढ़ाकर टेम्पो दूसरे दिन सुबह के करीब 7 बजे के आस पास औखान्द के लिए जा रही थी , जैसे ही टेम्पो सुल्तानी घाटी के पास पहुंची सामने से तेज गति से आ रही स्कार्पियो से सीधी टक्कर हो गयी , घटना के बाद जहाँ स्कार्पियो को लेकर ड्राइवर फरार हो गया वही पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। 



No comments:

Post a Comment