Tuesday, May 13, 2014

पांकी प्रखंड के दंडार कला निवासी व वॉर्ड पार्षद रेनू देवी ने जहर खाकर अपनी ज़िन्दगी समाप्त कर ली।

पांकी प्रखंड के दंडार कला निवासी व वॉर्ड पार्षद रेनू देवी ने जहर खाकर अपनी ज़िन्दगी समाप्त कर ली। 
 घर वालो के अनुसार मृतक रेनू देवी अपने बेटे के साथ अपनी माँ को छोड़ने तेतराई  बस स्टैंड गयीं थी। वही से आने के क्रम में उसने बाजार से ज़हर की पुड़िया खऱीद ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंतःपरीक्षण के लिए डालटनगंज सादर होस्पिटल भेज दिया व मामला थाने मे दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गयी है।  हालांकी अभी तक ज़हर खाने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। 


No comments:

Post a Comment