DIG R.K Dhan सहर थाना पहुंचकर पुरे वर्ष में घटी घटना का जायजा लिया साथ ही अपराधियों के इतिहास को खंघाला व वैसे अपराधियों का ब्यौरा लिया जिनपर अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। तथा उनपर नियंत्रण के लिए क्या क्या कार्यवाही की जा रही है इसकी भी जानकारी ली। वही सभी ट्रैफिक की भी क्लास ली व कार्य निर्देश भी दिया। मौके उपस्तिथ SP , DSP , मेजर , सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों पर सिकंजा कसने का दिशा निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment