पड़वा थाना अंतर्गत लामी पथरा निवासी लगभग 30 वर्सिय जीतेन्द्र राम की मौत सतबरवा के बस स्टैंड में उस समय हो गयी जब सामने से आ रही छड़ से लदी ट्रेक्टर ने एकाएक अपना रुट बदल डाला जिससे ट्रेक्टर पर लदी छड़ जीतेन्द्र के गले से रगड़ा गयी जिसके कारण मौके वारदात पर ही जीतेन्द्र की मौत हो गयी , इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रेक्टर लेकर चलते बना। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वही मामला सतबरवा थाने में दर्ज कर ली गयी है।

No comments:
Post a Comment