Tuesday, May 27, 2014

27 मई से चलकर 2 जून तक चलने वाली मध्यमा परीक्षा , मदरसा बोर्ड की परीक्षा व व्यवसायिक परीक्षा ज़िले में अलग अलग स्कूल में बनाये गए केन्द्रों पर शांतिपूर्वक चल रही है।

27 मई से चलकर 2 जून तक चलने वाली मध्यमा परीक्षा , मदरसा बोर्ड की परीक्षा व व्यवसायिक परीक्षा ज़िले में अलग अलग स्कूल में बनाये गए केन्द्रों पर शांतिपूर्वक चल रही है। मदरसा बोर्ड के लिए ज़िले में 6 केंद्र बनाये गए हैं , 4 डालटनगंज में 1 पांकी में और 1 विश्रामपुर में है। मदरसा बोर्ड में कुल 2426 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वही मध्यमा बोर्ड ज़िले में मात्र एक केंद्र बनाये गए हैं , जिससे कुल 695 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जबकि 10+2 व्यवसयी शिक्षा के लिए भी मात्र एक केंद्र बनाये गए हैं इस परीक्षा में कुल 149 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।  परीक्षा शांतिपूर्ण करने को लेकर विभाग सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया है। 

No comments:

Post a Comment