चैनपुर के रानी ताल एरिया से वन विभाग़ ने 1 मृत नर हिरन पाया है। मृत हिरन को देखने से पता चलता है की किसी ने गोली मारकर हिरन का शिकार करने का प्रयास किया है। घटना सुबह के 8 बजे के आस पास की है जब नर हिरन अपने सूखे कंठ की प्यास बुझाने रानी ताल स्तिथ नाले के पास गया तो अज्ञात शिकारियों ने उसपर गोली चला दी जिससे मौके वारदात पर ही नर हिरन की मौत हो गयी। मृत हिरन का वजन करीब 28 - 30 kg है।
No comments:
Post a Comment