Tuesday, May 27, 2014

बीती रात हैदरनगर प्रखंड के वंशीपुर गाँव का रहने वाला लगभग 28 वर्षीय इरशाद अंसारी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया

बीती रात हैदरनगर प्रखंड के वंशीपुर गाँव का रहने वाला लगभग 28 वर्षीय इरशाद अंसारी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया , घायला अवस्था में घर वालों ने इरशाद अंसारी को डालटनगंज सादर अस्पताल लाया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। बीती रात इरशाद अंसारी घर में यह बोलकर निकला था वो गाँव के 1 जलसा कार्यक्रम में शिरकत कर वापस जल्द आ रहा है , जब देर रात तक मोo अंसारी घर वापस नहीं लौटा तो घर वालो ने खोजबीन शुरू कर दी , परन्तु मोo अंसारी नहीं मिले , सुबह मोo अंसारी +2 उच्च विद्यालय के मैदान में घायला अवस्था में घर वालो को मिले। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।    

No comments:

Post a Comment