गरीबों के लिए रेन बसेरा बना पलामू का कोयल नदी हज़ारो हज़ार की संख्या में गर्मी से तंगहान लोग बालू पर रात गुजरने को मजबूर।
पलामू में पड़ रहे प्रचंड गर्मी बिजली की आँख मिचौली व शहर में बढ़ते मछरों के प्रकोप से तंग आकर राहत पाने के लिए शहर के अधिकतर गरीब तबके के लोग कोयल नदी को ही अपना रेन बसेरा बना चुके हैं प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में अपने परिवार को लेकर लोग सोने के लिए मजबूर हैं सोनेवालों में अधिकतर रिक्शा चालक , ठेला खींचने वाला व प्रतिदिन खाने कमाने वाले लोग की संख्या ज्यादा रहती है।

No comments:
Post a Comment