Wednesday, May 21, 2014

2 आतंकी गिरफ्तार

झारखण्ड के पलामू ज़िले के डालटनगंज मुख्यालय स्तिथ बारालोटा के लॉज से से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सभा के दौरान पटना व गया के विस्फोट में शामिल 2 इंडियन मुजाहिदीन संगठन के दो आतंकी सदस्य "नुमान अंसारी व तौफीक अंसारी" को NIA की टीम ने धर-दबोचा गिरफ्तार आतंकवादी बारालोटा के शंकर लॉज में बिगत 15 दिन पहले से चंदन कुमार व वीरेंदर कुमार के नाम से फेक ID बनाकर रह रहे थे। 
   प्रेस को सम्बोधित करते हुए ज़िले के  S.P "Y.S Ramesh" ने बतलाया की सुबह के करीब 3 बजे के आस-पास दोनों आतंकियों को शंकर लॉज से दबोचा गया , पकडे गए आतंकियों के पास से जेहादी साहित्य , रोड मैप (दिल्ली , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , असम , पछिम बंगाल , और बिहार) , मोबाइल फ़ोन व फेक ID कार्ड बरामद की गयी है। S.P "Y S Ramesh" ने आगे बतलाया की इन दोनों आतंकियों के साथ उनके सहयोगी हैदर व मुजीबुल्लाह भी रहते थे परन्तु वे लोग एक दिन पहले संगठन के कार्य से रांची चल गए थे। ये सभी आतंकी रांची ज़िले के धुर्वा के रहने वाले हैं।




No comments:

Post a Comment