Sunday, May 11, 2014

सुबह के करीब 6 बजे के आस-पास चैनपुर प्रखंड के जांगियाही मोड के पास पिक-उप वैन की चपेट मे आने से ओडणार निवासी "विष्णु चौधरी" व "अरुण चौधरी" जो रिश्ते मे साला बहनोई थे की मौत हो गयी।

सुबह के करीब 6 बजे के आस-पास चैनपुर प्रखंड के जांगियाही मोड के पास पिक-उप वैन की चपेट मे आने से ओडणार निवासी "विष्णु चौधरी" व "अरुण चौधरी" जो रिश्ते मे साला बहनोई थे की मौत हो गयी। घटना उस वक़्त हुई जब विष्णु व अरून आपने बड़े साले की शादी के लिए समान खरीदने गढवा जा रहे थे। जैसे ही ये लोग जोगियाही मोड के पास पहुचे वैसे ही सामने से आ रही कटहल से लदी पिक-उप वैन ने सिंधी टककर मार दी जीससे घटना स्थल पर ही दोनो की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंतःपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया , वहीं घटना के विरोध मे ग्रामीणो ने घँटों डालटनगंज गढवा मुख्य पथ को जाम कर प्रसासन के विरूध जामकर नारेबाज़ी की। 



No comments:

Post a Comment