Sunday, May 11, 2014

चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी "बिपिन कुमार दुबे" ने चैनपुर के 3 पंचायतों को इंदिरा आवास के 40 लाभुकों के बीच 18700-18700 का चेक वितरण किया।

चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी "बिपिन कुमार दुबे" ने चैनपुर के 3 पंचायतों को इंदिरा आवास के 40 लाभुकों के बीच 18700-18700 का चेक वितरण किया। चेक का वितरण BDO ने पंचायत सचिवालय में बैठकर किया। वही चेक लेने के लिए लोगों की भीड़ पंचायत सचिवालय पर उमड पडी थी। मौके पर BDO श्री दुबे ने लाभुकों के बीच अपना मोबाइल नंबर बांटा व लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की उन्हे किसी तरह की कोइ परेशानी हो तो लाभुक सीधा सम्पर्क कर उन्हे अवगत कराये। 


No comments:

Post a Comment