Sunday, May 25, 2014

गढ़वा जिला के नगर थाना क्षेत्र के तुलशी दामर घाटी में अनियंत्रित हो कर बराती गाड़ी पिकप गाड़ी पलट गई

गढ़वा जिला के नगर थाना क्षेत्र के तुलशी दामर घाटी में
अनियंत्रित हो कर बराती गाड़ी पिकप गाड़ी पलट गई !इस में सवार चार बरातियो
की मौत हो गई !जबकि शोलह बाराती घायल है सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल
में चल रहा है !बरती गाड़ी भवनाथ पुर के अर्सली गाव से चिनिया थाना
क्षेत्र के छात्य्लिया गाव लोट रही थी !






No comments:

Post a Comment