गढ़वा जिला के नगर थाना क्षेत्र के तुलशी दामर घाटी में अनियंत्रित हो कर बराती गाड़ी पिकप गाड़ी पलट गई
गढ़वा जिला के नगर थाना क्षेत्र के तुलशी दामर घाटी में
अनियंत्रित हो कर बराती गाड़ी पिकप गाड़ी पलट गई !इस में सवार चार बरातियो
की मौत हो गई !जबकि शोलह बाराती घायल है सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल
में चल रहा है !बरती गाड़ी भवनाथ पुर के अर्सली गाव से चिनिया थाना
क्षेत्र के छात्य्लिया गाव लोट रही थी !
No comments:
Post a Comment