रामगढ क वाडी झरिया से कंकारी क़ी ओर जा रही लकड़ियों से लदी गाडी को वण वीभाग ने चैनपुर के नावा मे जब्त कर थाना ले आया। पकड़ा गया ड्राइवर "महताब" से पूछताछ के दौरान पता चला की गाडी व लकड़ी चैनपुर के बंजारी क रहने वाला "पप्पू अंसारी" का है। फिलहाल वन विभाग़ के अधिकारियों ने मामला चैनपुर थाने मे दर्ज करा दिया है। जब्त की गयी गाडी मे गम्हार व करम क़ी लकडी लदी है जीसका बाजार मुल्य करीब 50 हज़ार आँका जा रहा है।

No comments:
Post a Comment