Sunday, May 18, 2014

मुहल्लेवासियों में जहाँ नगरपालिका के प्रति काफी आक्रोश है वही विधायक के प्रति भी नाराजगी है

स्थानीय विधायक के आश्वासन व विश्वास पर मुहल्लेवासियों ने चुनाव के वक़्त यह सोचकर वोट  दिया था की उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा परन्तु चुनाव जीतने के बाद विधायक ने एक बार भी इस और रुख नही किया , यही कारण है की मुहल्लेवासियों में जहाँ नगरपालिका के प्रति काफी आक्रोश है वही विधायक के प्रति भी नाराजगी है। मुहल्लेवासियों ने विधायक से अविलम्ब समस्या के समाधान करने की मांग की है।  



No comments:

Post a Comment