Wednesday, May 7, 2014

ओझा गुनी कह कर 70 वर्सिय "बसदेव भुइयां" को उसके हि गोतिया ने मारकर घायल किया।

छतरपुर के उदयगढ़ निवासी लगभग 70 वर्सिय "बसदेव भुइयां" को उसके ही गोतिया भाइयों ने रड से मारकर घायल कर दिया। घायला अवस्था में घर वालों ने बसदेव भुइयां को डालटनगंज सदर होस्पिटल मे भर्ति करा दिया जहाँ श्री भुइयां का इलाज़ चल रहा है। घटना बीती रात करीब 1 बजे के आस पास की है जब घर के सारे लोग सो रहे थे।  तभी तिलक भुइयां , ललन भुईयॉं , सिकंदर भुइयां और सकेंद्र भुईयॉं ने लोहे के रड से एकाएक वार कर बसदेव भुइयां को घायल कर दिया।  बसदेव भुइयां के अनुसार मामला ओझा गुनी को लेकर इस तरह की मारपीट कि गयी है। फिलहाल मामला थाने में दर्ज कर दी गयी है। 


No comments:

Post a Comment