Sunday, May 18, 2014

बीती रात महगावां निवासी महेश पाण्डेय, निरंजन पाण्डेय, व गणेश पाण्डेय के घर में शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गयी ,

बीती रात महगावां निवासी महेश पाण्डेय, निरंजन पाण्डेय, व गणेश पाण्डेय के घर में शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गयी , घटना बीती रात के करीब 11 बजे के आस पास  की है। आग लगते ही घर में रखी 3 सिलिंडर फट गयी , जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखी सभी सामान जलकर खाख हो गयी। ग्रामीणो ने आग पर काबू पाने के लिए जी तोड़ मेहनत किया परन्तु आग पर काबू नहीं पा सका , आग लगने से करीब 20 लाख रुपये की सम्पति जलकर खाख हो गयी। वहीँ दूसरी तरफ चैनपुर प्रखंड के ओडणार निवासी मुंशी चौधरी के घर में भी आग लग गयी , आग लगने से करीब लाखों रुपये के सामान जलकर खाख हो गयी। स्थानीय विधायक सह:मंत्री K N Tripathy ने पीड़ित परिवारों के घरों पर जाकर स्तिथि का जायजा लिया तथा मदद के तौर पर सभी पीड़ित परिवारों को 5 - 5 हज़ार रुपये की मदद व 50 - 50 kg चावल उपलब्ध साथ ही इंदिरा आवास का पहला क़िस्त का चेक भी दिया। 



No comments:

Post a Comment