बार-बार रेलवे क्रासिंग के पास हादसा होने के बावजूद लोग हैं कि सुधरने का नाम ही नही ले रहे हैं। डालटनगंज के लोगों की मानसिकता ही बन गयी है कि रेलवे फाटक बन्द होने के बावजूद लोग पार करते हैं। यह नज़ारा आप सुदना , आबादगंज , सहित अन्य रेलवे क्रासिंग पर आप खूली आँखों से देख सकते हैं। रेलवे फाटक बंद होते हि चाहे राहगीर हो या Bike पर चलने वाले लोग या फिर साइकिल व रिक्शा चलाने वाले लोग : यानि हर तबके के लोग इस तरह के हरकत करने से बाज नही आते हैं। यही कारण है कि इन रेलवे क्रासिंग पर आये दिन हादसे होते रहते हैं।



No comments:
Post a Comment