Sunday, May 25, 2014

स्थानीय टाउन हॉल में चल रहे 2 दिवसीय रोजगार मेले संपन्न हो गया।

 स्थानीय टाउन हॉल में चल रहे 2 दिवसीय रोजगार मेले संपन्न हो गया। कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक सह: मंत्री ने द्वीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। मौके पर ज़िले के उपयुक्त , उपविकास आयुक्त समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्तिथ थे। मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा की लोवेलीहूद मिशन के तहत पलामू के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है। आगे श्री त्रिपाठी ने 2 दिवसीय मेले के दौरान 14 कमनीयां के द्वारा 252 बेरोजगार युवको के बीच नियुक्ति पत्र बांटा तथा उनके उज्जवल भविस्य की कामना की। 



No comments:

Post a Comment