सतबरवा थानान्तर्गत रबदा निवासी छकु सिंह को उसी की पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सतबरवा थाना लाया गया था , अच्चानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सादर अस्पताल लाया गया व इलाज़ कराकर थाना ले जाया गया परन्तु पुनः छकु सिंह का तबीयत ख़राब होने पर अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई , परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन परिजनों को गुमराह कर रही है , छकु की मौत प्रशासन द्वारा टॉर्चेर करने से हुई है , हालाँकि प्रशासन ने इस बात से साफ़ इंकार करते हुए कहा की छकु सिंह को सिर्फ पूछ ताछ के लिए थाना बुलाया गया था।
No comments:
Post a Comment