केंद्रीय कारामंडल डालटनगंज मे सजा काट रहे बिहारी चमार की मौत डालटनगंज सदर हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान हो गयी। लगभग 55 वर्सिय मृतक चमार की तबीयत काफी दिनो से खराब चल रही थी जिसका इलाज कराने उसे डालटनगंज सदर हॉस्पिटल मे भर्ति कराया गया जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक पहले भी कई बार बीमार होकर डालटनगंज सदर होस्पिटल मे भर्ति हुआ था व तबीयत ठीक होने के बाद फ़िर कारामंडल मे जाकर सजा काट रहा था।

No comments:
Post a Comment