Tuesday, May 13, 2014

केंद्रीय कारामंडल डालटनगंज मे सजा काट रहे बिहारी चमार की मौत

केंद्रीय कारामंडल डालटनगंज मे सजा काट रहे बिहारी चमार की मौत डालटनगंज सदर हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान हो गयी। लगभग 55 वर्सिय मृतक चमार की तबीयत काफी दिनो से खराब चल रही थी जिसका इलाज कराने उसे डालटनगंज सदर हॉस्पिटल मे भर्ति कराया गया जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक पहले भी कई बार बीमार होकर डालटनगंज सदर होस्पिटल मे भर्ति हुआ था व तबीयत ठीक होने के बाद फ़िर कारामंडल मे जाकर सजा काट रहा था।  


No comments:

Post a Comment