Friday, May 9, 2014

गर्मी स्पेशल ....

बढ़ती प्रचंड गर्मी के साथ डालटनगंज के बाज़ारों मे खीरा , ककड़ी , तरबूज , लालमी की दुकानों से बाजार सजने लगी है। वही लोगों की भीड़ भी इन दुकानों पर काफी दिखाई दे रही है। वहीं सुर्ख कंठ के प्यास बुझाने के लिए लोग पलामू का जायका यानी सतु की सरबत पिते नजर आते हैँ। इन दुकानो पर भी काफी भीड़ दिखाई देती है। यही नहीं पुरे बाजार छेत्र मे इसक्रीम के भी अच्छे खासे ठेले जगह-जगह नज़र आ रहे हैं। वहीँ देसी फ्रीज के नाम से चर्चित घड़ों की भी बिक्री ज़ोरों पर है। 




No comments:

Post a Comment