Tuesday, June 3, 2014

पहाड़ी मोहल्ला वार्ड नo 6 निवासी हसीब शाह के घर में आग लग गयी , आग लगने से घर में रखी सभी सामान जलकर खाख हो गयी।

पहाड़ी मोहल्ला वार्ड नo 6 निवासी हसीब शाह के घर में आग लग गयी , आग लगने से घर में रखी सभी सामान जलकर खाख हो गयी। आग दिन सोमवार की शाम को उस समय लगी जब घर के सारे सदस्य शाम को घर बाहर बैठे थे। तभी शार्ट सर्किट की वजह से घर में अचानक आग लग गयी।  जब तक घर वाले व पडोसी आग पर काबू पाते तब तक घर में राखी सभी कीमती सामान TV , फ्रीज , गहना , कपडा , टेबल , कुर्सी इत्यादि जलकर खाख हो गयी। घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची नगर अध्यक्ष पूनम सिंह ने हसीब शाह को मुआवजा दिलाने का आस्वासन दिया। वही हसीब शाह ने कहा की घर में 4 माह बाद उनकी बेटी का निकाह होने वाला था उसी की तैयारी में घर के सारे सदस्य लगे हुए थे। शादी के लिए ख़रीदे गए गहने , TV , फ्रिज , कपडे सहित अन्य सामान भी जल गए।  


No comments:

Post a Comment