Thursday, June 26, 2014

दो चकिया वाहन की चपेट में आने से लेस्लीगंज के कुण्डरी गांव निवासी रेशमी देवी की हुई मौत , रोड पार करने के दौरान घटी घटना

लेस्लीगंज के कुंदरी गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय महिला रेशमी देवी की मौत दो चकिया वाहन की चपेट में आने से हो गयी। 
घटना उस वक़्त घटी जब श्रीमती देवी सुबह के करीब 9 बजे के आस-पास गांव के दूकान से अपने घर जा रही थी तभी रोड पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आ गयी , जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी , घायला अवस्था में उसे डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। 




No comments:

Post a Comment