नगर समिति भवन टाऊन हॉल में जिला आपूर्ति पढ़ा एव प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में चैनपुर व पाटन के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो की बैठक हुई बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदं ने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को सरकारी द्वारा चलाये जा रहे याेजनाओ की जानकारी दी साथ ही सभी दुकानदारो को चेतावनी दी गयी की कार्डधारियों को समय पर राशन मुहैया करायें कोई भी विकता अगर राशन की कालाबजारी कर दिया है तो बाजार से राशन खरीदकर कार्डधारियों को राशन मुहैया कराये साथ ही गलती होने मात्र एक मौका देने की भी बाते कही
No comments:
Post a Comment