झारखण्ड विकास मोर्चा के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने आज राजद का दामन थामा। स्थानीय परिसदन में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान पूर्व सांसद व राजद नेता मनोज भुइयां ने तमाम लोगो को माला पहनाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया। झाविमो कार्यकर्ताओं ने कहा की झाविमो में उनके गुणों व उनके आवाज़ों को हमेसा दबाया जाता रहा है यही कारण है की वे लोग पार्टी को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की वे लोग राजद के नीति सिद्धांतों से काफी प्रभवित है। आगे लोगों ने कहा की आगामी 7 जुलाई को जिला कमिटी की होने वाली बैठक के दौरान मोदी के खिलाफ जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया जायेगा।

No comments:
Post a Comment