नगर अध्यक्ष पूनम सिंह ने वार्ड नंबर 06 और 07 में बनने वाली पथ का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 06 में अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने 3 पथो का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया , तीनो पथो में राही साहब के घर से शमशान घात होते हुए नदी किनारे तक ,दूसरा अनीस राईन के घर से कर्बला होते हुए खुर्शीद के घर तक व तीसरा औली खान के घर से मुनिफ कुरैशी के तक जबकि वार्ड नंबर 07 में दुर्गा शाव के घर सेराम लखन राम के घर तक , दूसरा बसंत के घर से यासीन मिस्त्री के घर तक, तीसरा संगम स्टूडियो के घर से संजय के घर तक व चौथा यासीन मिस्त्री के घर से जिलानी मिस्त्री के घर तक का भी शिलान्यास किया गया।

No comments:
Post a Comment