दिन रविवार की शाम को रेड़मा चौक के निकट पुलिस वाहन ने खड़ी 1 कार में पीछे से धक्का मार दिया , जिससे कार छतीग्रष्त हो गया , जिससे गुस्साये कार के मालिक ने रेड़मा चौक पर जमकर हंगामा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की देखते देखते घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ,गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए रेड़मा चौक दिया , छतीग्रष्ट कार मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। वही मौके पर पहुंची पलामू पुलिस कार्यवाई कर मुआवजे की मांग को जायज बतलाया तथा ड्राइवर पर कार्यवाई करने की बातें कही तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ व लोग जाम से हटे।

No comments:
Post a Comment