Tuesday, June 17, 2014

चैनपुर नावाडीह पंचायत के दर्जनो ग्रामीणो ने चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर विचोलियों द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर 5000रु से लेकर 8000रु तक की रिशवत लेने की शिकायत की।

चैनपुर नावाडीह पंचायत के दर्जनो ग्रामीणो ने चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर विचोलियों द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर 5000रु से लेकर 8000रु तक की रिशवत लेने की शिकायत की। 
ग्रामीणो ने BDO से मिलकर कहा की नावाडीह पंचायत के मुखिया वातरन डांड़राय के PA ने सभी ग्रामीणो से यह कहकर पैसा माँगा की उसे साहब को देना है। 
ग्रामीणो ने BDO से मुखिया डांड़राय के PA से पैसा रिटर्न कराने की आग्रह की , मौके पर BDO विपिन कुमार दुबे ने मुखिया डांड़राय के PA पर कार्यवाई करने की बातें कही। 

 

No comments:

Post a Comment