आपने एक काफी लोकप्रिय कहावत सुनी होगी भैंस के आगे बिन बजावे भैंस खड़ा पगुराय यह कहावत पलामू के विधुत विभाग पर सटीक बैठता है ऐसा लगता है जैसे इस उक्ति को पलामू विधुत विभाग के लिए ही बनाया गया है ज़िले में लगातार बिजली की समस्या व बढ़ती गर्मी से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है , पलामू की जनता बिजली की समस्या को लेकर त्रश्त हो है , आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू गुप्ता के नेतृत्वा में पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेड़मा स्थित विधुत विभाग का घेराव किया ,इस दौरान स्वागत होटल से रैली निकलकर नारेबाजी हुए आजसू कार्यकर्ता पहुंचे जहाँ कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। कार्यक्रम के नेतृत्वा कर रहे बबलू गुप्ता ने बतलाया की उर्जामंत्री पलामू के जनता को ठग रहे हैं। आगे उन्होंने विधुत विभाग पर कई आरोप लगाये इस दौरान किसी भी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण वे लोग अपनी मांगपत्र नहीं सौंप पाये व 3 माह में बिजली की समस्या समाप्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

No comments:
Post a Comment