Tuesday, June 24, 2014

रामगढ थाना छेत्र के ग्राम कबरा थाना निवासी समजीदा बीबी ने गांव के ही फकरुद्दीन अंसारी , निजाम अंसारी समेत 6 लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है।

रामगढ थाना छेत्र के ग्राम कबरा थाना निवासी समजीदा बीबी ने गांव के ही फकरुद्दीन अंसारी , निजाम अंसारी समेत 6 लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। मार खाने से घायल श्रीमति खातून का इलाज़ डालटनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। श्रीमती खातून ने कहा की उनके पति घर के बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं।  जब भी उनके पति घर से बाहर जाते हैं उनके पड़ोस में रहने वाले फकरुद्दीन अंसारी , निज़ाम अंसारी समेत 6 लोग बराबर उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित किया करते रहे है इससे पहले भी वे लोग उन्हें मारपीट किये थे जिसकी शिकायत वो थाने में मौखिक रूप से की थी परन्तु कोई कार्यवाही पुलिस के तरफ से नहीं होने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया व फिर से वे लोग मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। श्रीमती खातून ने प्रशासन से अपराधियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।  

No comments:

Post a Comment