Tuesday, June 3, 2014

सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से नौनिहालों को स्कूल से जोड़ने का अभियान बिगत कई वर्षो से चला रही है परंतु क्या सरकार का यह अभियान कारगर साबित हो रही है क्या यह अभियान जमीनी स्तर पर पहुँच रहा है उसे देखने की फुरसत शिक्षा बिभाग के कोई अधिकारी का पास नही है जी हाँ जरा नजर डालिये इन नौनिहालों पर जो दो वक़्त की रोटी की खातिर दिन भर कूड़ा कचरा चुनते है या फिर छोटी-छोटी दुकान सजा लेते है ये बच्चे दिन भर कड़ी धुप में शहर के कौने-कौने में घूम-धूम कर कूड़ा कचरा चुनते आप अपनी आँखो से देख सकते है उन बच्चों से जब सिटी न्यूज़ के संवाददाता ने बातचित कर बच्चो के मनो को टटोला तो पाया की बच्चो को पढ़ने की लालसा तो है परंतु गरीबी की दलदल में दबे बच्चे गरीबी की बाते कह पढ़ने से अपने आपको वंचित बतलाते है 

No comments:

Post a Comment