अब पलामू ज़िले के छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा , M.TECH आदि Courses में नामांकन लेना आसान हुआ।
भुवनेस्वर (उड़ीसा) के चर्चित संस्थान "आइंस्टीन अकादमी ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट" इंस्टिट्यूट जो AICTE व BPUT में सीधा नामांकन लेने डालटनगंज पहुंची है , कल यानि वृस्पतिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक थाना रोड स्थित होटल स्वागत में संस्था छात्रों का नामांकन लेगी , प्रेस वार्ता कर संस्थान के कर्मी B.K Singh ने बतलाया की SC/ST व OBC छात्रों का नामांकन निःशुल्क लिया जायेगा। श्री सिंह ने तमाम छात्रों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा की संख्या में छात्र नामांकन लेकर इस अवसर का लाभ उठाये।
भुवनेस्वर (उड़ीसा) के चर्चित संस्थान "आइंस्टीन अकादमी ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट" इंस्टिट्यूट जो AICTE व BPUT में सीधा नामांकन लेने डालटनगंज पहुंची है , कल यानि वृस्पतिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक थाना रोड स्थित होटल स्वागत में संस्था छात्रों का नामांकन लेगी , प्रेस वार्ता कर संस्थान के कर्मी B.K Singh ने बतलाया की SC/ST व OBC छात्रों का नामांकन निःशुल्क लिया जायेगा। श्री सिंह ने तमाम छात्रों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा की संख्या में छात्र नामांकन लेकर इस अवसर का लाभ उठाये।

No comments:
Post a Comment