Tuesday, June 10, 2014

सुदना स्थित मनवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का प्रथम स्थापना दिवस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

सुदना स्थित मनवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का प्रथम स्थापना दिवस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक भाषणो के साथ पलामू को नॉलेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम का नाम मंथन रखा गया था। कार्यक्रम में सिरकत करने शहर के जाने माने शिक्षाविद व सामान्य लोग उपस्थित थे। डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस के द्वारा मॉडल कॉलेजों के रूप में स्थापित MDI कॉलेज में आने वाले दिनों में सभी लर्निंग , स्मार्ट एंड क्लासेज आधुनिक लैब के जरिये Arts , Science , Commerce की शिक्षा छात्रों को दी जाएगी ताकि यहाँ पढ़ने वाले छात्र अकादमिक पढाई के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एकसाथ कर सके व एक सफल नागरिक के साथ साथ Doctor , Engineer  एवं Officer बन सके।

No comments:

Post a Comment